- ELIGIBILITY CRITERIA
- BATCH SCHEDULE
- PROGRAMME & FEE STRUCTURE
- FAQ
- Apply Online
- Print & View Application Details
- Download Certificate
ELIGIBILITY CRITERIA
ELIGIBILITY CRITERIA
The job of security personnel is very challenging with lot of responsibility for which a physical ability, educational ability and certain level of intelligence is required. All such parameter is very necessary so that he can able to receive the lessons (physical & classroom) during his training to upgrade his skill & knowledge and utilise all this ability, knowledge, skill etc while performing the duty.
SSCI/SIS Group is a world class Security Company, and all the security personnel is recruited within definite criteria to maintain its standard and able to meet customer expectation. SSCI/SIS group defined the criteria inline with PSARA ACT/ Private Security Agencies Regulation Act (issued by Govt of India) and follow strict adherence on its compliance.
सुरक्षाकर्मी का कार्य एक बहुत ही जिम्मेदारी भरा तथा चुनौतीपूर्ण होता है। जिसके लिए आवश्यक शारिरीक क्षमता, शैक्षणिक योग्यता तथा बुद्धिमता की आवश्यकता होती है ताकि प्रशिक्षण के दौरान सिखाये जाने वाले पाठ को वो ग्रहण कर सके और ड्यूटी के दौरान उनका इस्तेमाल कर सके।
SSCI/SIS ग्रुप सुरक्षा के क्षेत्र में एक विश्वस्तरीय संस्था है और अपने सभी सुरक्षाकर्मियों का चुनाव एक निश्चित मापदंड के आधार पर करती है ताकि वो SSCI/SIS ग्रुप के स्टेंडर्ड को कायम रखते हुए अपने सभी कस्टमर की अपेक्षाओं को पूरा कर सके। SSCI/ SIS ग्रुप द्वारा बनाये गये मापदंड़ भारत सरकार के PSARA Act के अनुरूप है और कंपनी उसका सख्ती से पालन करती है।
BATCH SCHEDULE
BATCH SCHEDULE
Today the demand of trained security personnel is growing very rapidly in every sector of India and specially the trained security personnel of SSCI/SIS Group is always appreciated by every industry, Govt Institution, Corporate sector etc and group is always committed to fulfil the huge demand of its customers.
Since the demand of SSCI/SIS group trained security personnel is huge and it is increasing day by day SSCI starts the new batches of Security Guard and Supervisor twice in every month in all its 21-training centre across the country. The new batches started in every training centre around 10th and 25th of every month. It means every month 42 new batches (in 21 training centre) are started and more than 30,000 security personnel are given job every year after training.
आज पूरे भारतवर्ष में प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मियों की मांग हर क्षेत्र में बहुत तेज़ी से बढ़ रही है, और विशेषकर SSCI/SIS ग्रुप द्वारा प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी की प्रशंसा तो सभी उद्योग, सरकारी उद्यम, कॉरपोरेट क्षेत्र इत्यादि हमेशा करते है। ग्राहकों की इसी मांग को पूरा करने के लिए SSCI/SIS ग्रुप हमेशा प्रतिबद्ध रहती है। चूंकि SSCI द्वारा प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मियों की मांग बहुत ज्यादा है और लगातार बढ़ रही है, इसको देखते हुए SSCI अपने सभी 21 प्रशिक्षण केन्द्रों में सुरक्षा जवान तथा सुपरवाइज़रों की भर्ती और प्रशिक्षण लगातार करती है। वर्तमान में प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र में महीने में दो बार नये बैच की शुरूआत की जाती है जोकि 10 तारीख तथा 25 तारीख के आसपास होता है। इस तरह से देखा जाए तो 21 प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से पूरे भारतवर्ष में प्रत्येक महीने 42 नये बैच की शुरूआत होती है और तकरीबन 30,000 से भी ज्यादा सुरक्षाकर्मीयों को प्रत्येक वर्ष प्रशिक्षण देकर रोज़गार दिया जाता है।
PROGRAMME & FEE STRUCTURE
PROGRAMME & FEE STRUCTURE
SSCI/SIS Group conducted Training batches of Security Guard and Supervisor on regular basis on all its training centre. A new batch of Security Guard programme is started twice in every month and the duration of this training is for one month. After successful completion of training all the candidate has been deployed on duty in different units. The new batches of Supervisor training programme started once in every month. The duration of this training will be for 3 months and after training all the supervisors are posted in different units for duty. Apart from Security Guard and Supervisor Training Programme some special training programme is conducted once in a year like GTO/GTS etc. The company is giving a large subsidy on fee for Security Guard and Supervisor training programme (in which Kit items, Uniforms, during training lodging & Fooding etc are included). Since company is giving huge subsidy on training fee therefore selected candidate has to deposit a very reasonable fee in the training centre before the start of the training. The details of fee structure, Training duration for Security Guard is given below-
SSCI/SIS ग्रुप नियमित रूप से सुरक्षा जवान तथा सुपरवाइज़र के प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाती है। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार चलते रहते हैं, सुरक्षा जवान से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम के हर नये बैच की शुरूआत प्रत्येक महीने में दो बार होती है। यह प्रशिक्षण 1 महीने का होता है और प्रशिक्षण के उपरांत सुरक्षा जवानों को विभिन्न यूनिटों मं ड्यूटी पर पदस्थापित किया जाता है।
सुपरवाइज़र प्रशिक्षण कार्यक्रम के नये बैच की शुरूआत प्रत्येक महीने में एक बार होती है और यह प्रशिक्षण 3 महीने का होता है। प्रशिक्षण के उपरांत सभी को विभिन्न यूनिटों में पदस्थापित किया जाता है। सुरक्षा जवान/सुपरवाइज़र के प्रशिक्षण शुल्क जिसमें दी जाने वाली किट, युनिफार्म, प्रशिक्षण के दौरान रहना, खाना इत्यादि शामिल है| कंपनी के तरफ से प्रशिक्षण शुल्क में बहुत सब्सिडी दी जाती है और चयनित उम्मीदवारों को बहुत ही कम दर से यह शुल्क जमा करना होता है। नीचे सुरक्षा जवान के प्रशिक्षण की अवधि तथा शुल्क का विवरण है।