- CAREER GROWTH
- PLACEMENT
- PROMOTIONAL CADRE COURSE
- REFRESHAR TRAINING
CAREER GROWTH
CAREER GROWTH
The main objective of SSCI is to recruit and trained high number of unemployed youth and deployed for duty in SIS Group. But this objective is not limited to give employment only, SSCI always encourage and give them opportunity to grow their career by getting promotions to all hard-working and honest security personnel. SSCI always organise Promotional Cadre course in all the training centres for these security personnel. Such facility always encourage employee and therefore more than thousands example in the group who are working continuously from 30 to 40 years and reached on very higher positions through Promotional Cadre Course. There are different type of Promotional Cadre Course Like from Security Guard to Supervisor, Supervisor to Inspector, Inspector to Asst Security Officer and so on…… The duration of such courses will be 2 weeks to 4 weeks depending upon the promotional rank. After successful completion of Promotional Cadre Course the security personnel is posted in the units with higher ranks and salary.
आज पूरे भारतवर्ष में SSCI द्वारा प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मियों की डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ रही है तथा SIS ग्रुप प्रतिवर्ष 30% से 40% की रफ्तार से विकास कर रही है। जितनी तेज़ी से कंपनी का विकास होता है उतने ही नए ऑफिस, नए यूनिट और सिनियर लेवल के नये पदों का सृजन होता है। इन नये पदों पर ग्रुप में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को प्राथमिकता दी जाती है और किसी भी कर्मचारी के प्रमोशन की संभावना उतनी ही तेज़ गति से होती है जिस गति से कंपनी का विस्तार हो रहा होता है। प्रत्येक सुरक्षाकर्मी, सुपरवाइज़र पर वरीय अधिकारियों की पैनी नज़र होती है जिससे वो उसके क्षमता, योग्यता, मेहनत और इमानदारी को लगातार परखते हैं और समयानुसार लगातार पदोन्नति दी जाती है। इसके अलावा बहुत से ऐसे सुरक्षाकर्मी भी होते हैं जो बहुत कम समय में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत एक ही बार में दो या तीन पदों का प्रमोशन पाकर बहुत ऊपर के रैंक पर पहुंच जाते हैं। SSCI द्वारा प्रशिक्षित एक सुरक्षाकर्मी अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत बहुत सारे वरीय पदों पर पहुंच सकता है। आज के बेरोज़गार नौजवान इस कंपनी में अपने कैरियर ग्रोथ की संभावना को देखते हुए हमेशा भर्ती होने के इच्छुक होते हैं।
PLACEMENT
PLACEMENT
SSCI is fully committed on its statement i.e. “100% job placement”. To fulfil the increasing demand and requirement of its SIS Group, SSCI deployed all the security personnel of different rank who have trained in the training centres of SSCI.
Today SIS group is having Branch offices in almost all the major cities in India who are managing the Security of more than 15000 + customers. The security personnel trained by SSCI training centres is mainly deployed in Manufacturing Industry like Tata, Birla, Reliance, Adani, Jindal, Power Sectors, Oil & Gas Sectors, Multinational Companies, IT companies, Govt Institution like Railways, ASI, AIIMS, IITs, IIMs, Big Hotels like Taj, Oberoi etc. Today more than 3 lakh security personnel are performing their duties in these units after getting trained by SSCI training centre.
SSCI अपने 100% जॉब प्लेसमेंट कथन के तहत पूरी तरह वचनबद्ध है। SSCI अपने SIS ग्रुप के Requirement और बढ़ते हुए डिमांड को पूरा करने के लिए अपने प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा प्रशिक्षित सभी सुरक्षा जवान, सुपरवाइज़र एवं अन्य रैंक के सुरक्षाकर्मी और अधिकारी को SIS ग्रुप के विभिन्न यूनिटों में पदस्थापित करती है।
आज SIS ग्रुप के ब्रांच ऑफिस भारत के सभी मुख्य शहरों में हैं जो 15000 से भी ज्यादा कस्टमरों की सुरक्षा व्यवस्था को संचालित करती है। SSCI के ट्रेनिंग सेंटर द्वारा प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी को मुख्यत: देश के विभिन्न यूनिट जैसे निर्माण उद्योग, TATA, BIRLA, RELIANCE, Adani, Jindal, Power Sectors, Oil & Gas Sectors, Multinational Companies, IT Companies, सरकारी संस्थान जैसे ASI, AIIMS, IIT’s, IIM, IT कंपनियां, बड़े-बड़े Hotels (TAJ, OBERAI etc) इत्यादि में पदस्थापित किया जाता है। आज लगभग 3 लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मी SSCI के प्रशिक्षण केन्द्र से प्रशिक्षण लेकर इन्ही यूनिटों में अपने ड्यूटी को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।
PROMOTIONAL CADRE COURSE
Promotional Cadre Course
The main objective of SSCI is to recruit and trained high number of unemployed youth and deployed for duty in SIS Group. But this objective is not limited to give employment only, SSCI always encourage and give them opportunity to grow their career by getting promotions to all hard-working and honest security personnel. SSCI always organise Promotional Cadre course in all the training centres for these security personnel. Such facility always encourage employee and therefore more than thousands example in the group who are working continuously from 30 to 40 years and reached on very higher positions through Promotional Cadre Course. There are different type of Promotional Cadre Course Like from Security Guard to Supervisor, Supervisor to Inspector, Inspector to Asst Security Officer and so on…… The duration of such courses will be 2 weeks to 4 weeks depending upon the promotional rank. After successful completion of Promotional Cadre Course the security personnel is posted in the units with higher ranks and salary.
SSCI का मुख्य उद्देश्य देश के ज्यादा से ज्यादा योग्य बेरोज़गारों को प्रशिक्षण देकर उनको SIS ग्रुप में रोज़गार देना है। लेकिन यह उद्देश्य केवल रोज़गार देने तक ही सीमित नहीं है अपितु सभी मेहनती और इमानदार सुरक्षाकर्मियों को उनके कैरियर में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी करता है और निरंतर अपने प्रशिक्षण केन्द्रो में प्रमोशनल कैडर कोर्स आयोजित करता है। इस तरह की सुविधाएं व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं फलस्वरूप ऐसे हज़ारों उदाहरण हैं जो तकरीबन 30 से 40 वर्ष से अधिक समय से यहां कार्य करते आ रहे और इस तरह के कोर्स के माध्यम से पदोन्नति लेकर ऊपर के पदों पर कार्य कर रहे हैं। यह कैडर कोर्स सुरक्षा जवान से सुपरवाइज़र, सुपरवाइज़र से इन्सपेक्टर, इन्सपेक्टर से सहायक सुरक्षा अधिकारी और इसी तरह ऊपर के पदों के लिए ही हैं।
इस प्रकार के विशिष्ट प्रशिक्षण को कैडर Course कहा जाता है। इसकी अवधि 2 हफ्ते से 4 हफ्ते तक पदानुसार होती है। जो भी सुरक्षाकर्मी इस कैडर कोर्स को सफलतापूर्वक सम्पन्न करता है उसे पदोन्नति देकर तथा कंधे पर पद के अनुसार रैंक लगाकर विभिन्न यूनिटों में पोस्ट कर दिया जाता है।
REFRESHAR TRAINING
REFRESHER COURSE
SSCI always organise refresher courses in all its training centre. Refresher course helps security personnel to refresh their learning update & increase skill and ability. Apart from training centres these refresher courses can be conducted in big units of SIS Group.
Time to time a lot of new technology, technique and skill is required for security personnel to perform their duty in effective manner. And all such new things along with new type of crime and its prevention, changing customer needs and expectations have been taught to security personnel in the refresher training. And this helps security personnel to perform the duty in excellent manner and handle the emergency. The objective of the refresher training is to give opportunity to our security personnel to learn new things so that they will be able to upgrade their career.
SSCI अपने सभी प्रशिक्षण केन्द्रों पर लगातार रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन करती है। रिफ्रेशर कोर्स किसी भी सुरक्षाकर्मी के प्रशिक्षण, ज्ञान को ताज़ा करने, पुर्नजीवित करने तथा उसके कौशल तथा योग्यता को बढ़ाने के लिए लिया जाता है। रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन ट्रेनिंग सेंटर के अलावा बड़े-बड़े यूनिटों में भी किया जाता है।
समय बितने के साथ बहुत सारी नई तकनीक और कौशल की आवश्यकता होती है जिसके बारे में सुरक्षाकर्मियों को रिफ्रेशर कोर्स के दौरान प्रशिक्षित किया जाता है। अपराध के बढ़ते/बदलते स्वरूप के बारे में कस्टमर की निरंतर बढ़ती आवश्यकता/अपेक्षा के बारे में बताया जाता है।
रिफ्रेशर कोर्स सुरक्षाकर्मी को और बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करता है साथ ही सुरक्षाकर्मी इनसे सीख लेकर अपने जीवन में खूब तरक्की करें और अपने तथा अपने कंपनी का नाम रौशन करे।